जुगनू और तारें तु तारों की तरहा टिमटिमाती रहना मै जुगुनू की तरहा मंडराता रहुगा। तु बर्बादी कि कहानी बनी तो मै भी तुझे गाता रहुगा। जब कोई पुछेगा मुझसे तेरे बारे मे तो मै सदा ही तुझे अच्छा बताता रहुगा। अफसोस तू वो काली डायन है जो मेरी खुशियो को खा गयी फिर भी मै तुझे देवी बताता रहुगा। जब तक मेरी भावनाओं को न्याय नहीं मिलेगा मै तिल तिल कर इस आत्मा को जलाता रहुंगा। तुने मेरी खुशीयो में आग लगाई है तो तु भी याद रखना तेरी खुशीयो पर काला साया बनकर मंडराता रहुगा। ©Arvind rajput 000 #JugnuTaare