उनसे प्यार करने का मिला हमको सिला चुप रहकर हमने अपने लबों को सिला उन्होंने हमारे प्यार की कद्र ना की नहीं सुनी आवाज़ हमारे टूटे दिल की ज़िंदगी के सफ़र में उन्होंने हमको तन्हा छोड़ दिया खुशियों के बदले उन्होंने हमें सिर्फ़ ग़म ही दिया Poonam Suyal