Nojoto: Largest Storytelling Platform

"माँ तू होती तो..." नींद बहुत आती है पड़ते पड़ते..

"माँ तू होती तो..." नींद बहुत आती है पड़ते पड़ते.. माँ होती तो कह देता. एक प्याली चाय बना दे !!

थक गया जली रोटी खा खा कर

माँ होती तो कह देता पराठे बना दे !!

भीग गयी आसओ ने आंखें मेरी.

माँ होती तो कह देता आंचल दे दे!!

रोज वही कोशिश खुश रहने की,

माँ होती तो मुस्कुरा लेता !!

देर रात हो जाती है घर पहुंचते-पहुंचते माँ होती तो वक्त से घर लौट जाता!!

सुना है कई दिनों से वो भी नहीं मुस्कुराई, ये मजबूरिया न होती तो घर चला जाता !!

बहुत दूर निकल आया हू घर से अपने, तो तेरे सपनो की प्रवाह न होती, ..तो बस चला आता!!

©Nojeto SRavi369
  #strikes #Ab369