Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा हिन्दुत्व है मेरा , जो सत्यता से है परिपूर्ण ।

ऐसा हिन्दुत्व है मेरा ,
जो सत्यता से है परिपूर्ण ।
जहाँ भिक्षुक बन राजा ने ,
दे दिया अर्थपूर्ण ज्ञान ।
देवता मनुष्य रूप में जन्में,
वृक्ष-पशु भी यहाँ पुजते ।
पूर्वजों के उद्घार हेतु ,
अवतरित की गंगा की धार ।
वीरांगनाओं ने देकर बलिदान,
रचा इतिहास में नाम ।
तपोस्थलि भूमि जहाँ,
तार दिया अंहकार ।
रणक्षेत्र में दे दिया ,
गीता का ज्ञान ।
स्वयं कर मृत्यु चयन,
वृद्धों ने तोड़ दिया अभिमान ।
तिहूंलोक मंगल हेतू महर्षि ने,
अस्थियां दे दीं दान ।
और जाने कितने प्रसंगों से,
हिन्तुत्व है हमारी शान ।

रश्मि वत्स
मेरठ(उत्तर प्रदेश)

©Rashmi Vats #हिन्दुत्व
ऐसा हिन्दुत्व है मेरा ,
जो सत्यता से है परिपूर्ण ।
जहाँ भिक्षुक बन राजा ने ,
दे दिया अर्थपूर्ण ज्ञान ।
देवता मनुष्य रूप में जन्में,
वृक्ष-पशु भी यहाँ पुजते ।
पूर्वजों के उद्घार हेतु ,
अवतरित की गंगा की धार ।
वीरांगनाओं ने देकर बलिदान,
रचा इतिहास में नाम ।
तपोस्थलि भूमि जहाँ,
तार दिया अंहकार ।
रणक्षेत्र में दे दिया ,
गीता का ज्ञान ।
स्वयं कर मृत्यु चयन,
वृद्धों ने तोड़ दिया अभिमान ।
तिहूंलोक मंगल हेतू महर्षि ने,
अस्थियां दे दीं दान ।
और जाने कितने प्रसंगों से,
हिन्तुत्व है हमारी शान ।

रश्मि वत्स
मेरठ(उत्तर प्रदेश)

©Rashmi Vats #हिन्दुत्व
nojotouser8393422724

Rashmi Vats

New Creator