डर कुछ यूं सामने था कि सब कुछ भूल गए हम, भूल गए कि नहीं पकड सकता वो जब तक ना थामे उसे हम, फिर भी उससे भागने की कोशिश में, अपने मन से थामने की गलती कर बैठे हम, जबकि वो तो सिर्फ सामने था। 😱😱 #fear #scare #fearsofmind #thoughts #humannature #emotions #hindipoems #grishmapoems