जो कानों तक नहीं पहुंचे। वह अल्फाज मत होना ।। जिसे दिल जान न पाए । कभी वह राज मत होना ।। है मुमकिन गलतियों से गलतियों का हो जाना। ।। मुझे तुम कुछ भी कह लेना। मगर नाराज मत होना ।। 🌷💞💞🌷 #अनामिका ©अखिलेश कुमार #hands