Nojoto: Largest Storytelling Platform

बापू मत ना आंसू बहाइये, तेरा लाल काम इसा कर आया ह

बापू मत ना आंसू बहाइये,
 तेरा लाल काम इसा कर आया है।
चौड़ी छाती करके चालिये,
     तेरा बेटा देश के काम आया है।
तिरंगे में जब लिपटी,
        मेरी काया को देखेगा।
सच कहूं सू बापू, 
     तेरा सीना आपे चौड़ा हो जागा।
मां ने तू समझाइए बापू,
          दूध तेरा लजाया ना।
दुश्मनों का किया सामना ,
         पीठ उसने  दिखाई ना।
शेर जणा था जो तूने,
       वो आज देश के काम आया है।
गर्व है तेरे बेटे पर,
     जिसने खुद को शहीद कहाया है।

बीजापुर हमले में शहीद हुए सभी शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें। जय हिंद, जय भारत, जय शहीद।

निरंजन सेन

©Niranjan Sain #salut

#IndianArmy
बापू मत ना आंसू बहाइये,
 तेरा लाल काम इसा कर आया है।
चौड़ी छाती करके चालिये,
     तेरा बेटा देश के काम आया है।
तिरंगे में जब लिपटी,
        मेरी काया को देखेगा।
सच कहूं सू बापू, 
     तेरा सीना आपे चौड़ा हो जागा।
मां ने तू समझाइए बापू,
          दूध तेरा लजाया ना।
दुश्मनों का किया सामना ,
         पीठ उसने  दिखाई ना।
शेर जणा था जो तूने,
       वो आज देश के काम आया है।
गर्व है तेरे बेटे पर,
     जिसने खुद को शहीद कहाया है।

बीजापुर हमले में शहीद हुए सभी शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें। जय हिंद, जय भारत, जय शहीद।

निरंजन सेन

©Niranjan Sain #salut

#IndianArmy