हम मायूस है,पर हमारे दिल के अंदर एक एक ज्वाला से ज्वालामुखी बन रहा है। हम खामोश है,पर हमारा दिल बहुत कुछ कह रहा है। दिल का दर्द आखें बयान कर रही है। जिससे हम नि स्वार्थ भाव से प्रेम करते हैं, बस वह हमें समझ नही पा रही है। - Hiten Biswal ©Hiten Biswal LOVE Poetry #lovepoetry #true_love #Love #Poetry #poetry_voiceofsoul #poem