दब रही साँसे उठता धुआँ है पूछो उस माँ से कैसे अपने बेटे की शहादत का घूंट पिया है चीखें आज भी वैसी ही सुनाई देती है उस लड़की की कलाई आज भी सुनी दिखती है छोटे छोटे बच्चो का सबकुछ उजड़ गया एक सन्नाटे में किसी का बेटा किसी का बाप सो गया लहूँ बहा भारती के वीरो का कोई लोटा दे मोल माँ के अश्रुओं का @abhi_dhandhi #nojotowriter2 #hindipoerty #light #instagram #pulwamaattack #patriotism