Nojoto: Largest Storytelling Platform

दब रही साँसे उठता धुआँ है पूछो उस माँ से कैसे अपने

दब रही साँसे उठता धुआँ है
पूछो उस माँ से कैसे अपने बेटे की
शहादत का घूंट पिया है
चीखें आज भी वैसी ही सुनाई देती है
उस लड़की की कलाई आज भी सुनी
दिखती है
छोटे छोटे बच्चो का सबकुछ उजड़ गया
एक सन्नाटे में किसी का बेटा किसी का
बाप सो गया 
लहूँ बहा भारती के वीरो का
कोई लोटा दे मोल माँ के अश्रुओं का

‌      @abhi_dhandhi #nojotowriter2
#hindipoerty
#light
#instagram
#pulwamaattack
#patriotism
दब रही साँसे उठता धुआँ है
पूछो उस माँ से कैसे अपने बेटे की
शहादत का घूंट पिया है
चीखें आज भी वैसी ही सुनाई देती है
उस लड़की की कलाई आज भी सुनी
दिखती है
छोटे छोटे बच्चो का सबकुछ उजड़ गया
एक सन्नाटे में किसी का बेटा किसी का
बाप सो गया 
लहूँ बहा भारती के वीरो का
कोई लोटा दे मोल माँ के अश्रुओं का

‌      @abhi_dhandhi #nojotowriter2
#hindipoerty
#light
#instagram
#pulwamaattack
#patriotism