Nojoto: Largest Storytelling Platform

Vivekananda Jayanti जानें कहाँ अब इस धरा से , स्

Vivekananda Jayanti 

जानें कहाँ अब इस धरा से ,
स्वामी जी खोए हुए हैं ।
भूल बैठे वे क्यूँ हम जनों को ,
जानें कहाँ अब खोए हुए हैं ।
जाने कहाँ अब --------------
राह दिखाकर वे युवाजनों को ,
गम के आँसू में डुबोए हुए हैं ।
आज जन हैं दर्शन को तरसे ,
तन मन सारे ही रोए हुए हैं ।
जानें कहाँ अब ---------------
जिनको जहाँ देखो धरा पर ,
पलकें अपनी भींगोए हुए हैं ।
उनका मार्ग हमारा प्रदर्शक ,
उनकी यादें मन गोए हुए हैं ।
जाने कहाँ अब -----------------
हृदय से लेकर मन तक ,
यादें अपनी वे बोए हुए हैं ।
नमन रहे ये सदा ही तुम्हें ,
मार्ग तेरे ले ये चले हुए हैं ।
जाने कहाँ अब -----------------

©Instagram id @kavi_neetesh
  स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ  ।

जानें कहाँ अब इस धरा से ,
स्वामी जी खोए हुए हैं ।
भूल बैठे वे क्यूँ हम जनों को ,
जानें कहाँ अब खोए हुए हैं ।
जाने कहाँ अब --------------
राह दिखाकर वे युवाजनों को ,

स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ । जानें कहाँ अब इस धरा से , स्वामी जी खोए हुए हैं । भूल बैठे वे क्यूँ हम जनों को , जानें कहाँ अब खोए हुए हैं । जाने कहाँ अब -------------- राह दिखाकर वे युवाजनों को , #कविता #VivekanandaJayanti

333 Views