आ तुझको बाहों में भर के, जन्नत घूम लूं मैं, हम दोनों खोए हुए इस कदर, ना हो खुद की ना हो मौसम की खबर, इस हंसी मौसम में आ तुझे चूम लूं मैं। ज़रा सा झूम लूं मैं ..अरे ना रे ना रे ना ज़रा सा घूम लूं मैं ..अरे ना रे ना रे ना आ तुझे चूम लूं मैं ..अरे ना रे ना बाबा ना मैं चली, बनके हवा ..रब्बा मेरे मैनूं बचा.. Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) Singers: आशा भोंसले, अभिजीत।