याद तेरी आए, हमको रुलाए तू चली गई है कहा ओ मां ओ मेरी मां... तुमसा वो प्यार तुमसा वो दुलार ना दे पाए कोई यहा ओ मां ओ मेरी मां ... याद तेरी आए, हमको रुलाए तू चली गई है कहा ओ मां ओ मेरी मां... पहले तो ऐसा नही होता था बिन पुकारे ही तेरा दर्श होता था अब चाहें पुकारू में हज़ार बार फिर भी ना होता तुम्हारा दीदार... याद तेरी आए, हमको रुलाए तू चली गई है कहा ओ मां ओ मेरी मां... यातनाएं चाहे तू देदे मुझको हजार तू लौट के आजा बस एक बार तेरा लल्ला पुकारे तुझको दिन रात... मां ओ मेरी मां... याद तेरी आए, हमको रुलाए तू चली गई है कहा ओ मां ओ मेरी मां... ©Jonee Saini #maa #Mata #jagatjannai अं_से_अंशुमान Rakhie.. "दिल की आवाज़"