हम उनसे पूछे कुछ तो बहस लगती है हम कुछ न पूछे तो सब अलग लगती है क्या यही है प्यार है उनसे हमारा उन्हें मुझपर प्यार तब आए जब जरूरत लगती है किसी पर भरोसा नहीं रहा अपना दुखड़ा किससे गाऊं घुट घुट कर जीना सीख रहा हूं किसी पर मैं क्यूँ लानछन लगाऊँ ©Aarav shayari #hindishayari#hindisadshayari #Dark