दुनिया का कोई भी रिश्ता या सम्बन्ध तभी मजबूत हो सकता है जब उसमे स्नेह हो, एहसास हो और प्रेम हो रिश्ते इन्ही स्तम्भो पर टिके होते है और एक नई ऊंचाई को छूते है रिश्ते कभी निभाये नहीं जाते मैं थोड़ा और कठोर शब्दो में कहूँ तो यहाँ निभाने का अर्थ सिर्फ इंसानी मतलब से होता है अर्थात मतलब खत्म होते ही रिश्ते भी समाप्त हो जाते अतः रिश्ते को निभाइए मत उसमे प्यार का समावेश कीजिए... रिश्तों के साथ जीवन की यात्रा कीजिए.. #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #nojotofamily