Nojoto: Largest Storytelling Platform

मीलों दूर थी सड़कें, मेरे गाँव की कच्ची गलियों से

मीलों दूर थी सड़कें, 
मेरे गाँव की कच्ची गलियों से, 
जब भी देखा इस ओर, 
यहाँ की चकाचौंध मुझे लुभाती रही, 
लच्छेदार बातें थी कुछ, 
जो मैं अब तक बस इतना ही समझ पायी, 
कि अनजान से इस शहर में, 
वो जाना पहचाना सा शख़्स ही खो गया है ।

©Innocent Soul #शहर #चकाचौंध #गाँव  #और #सुकून 
#nojohindi #innocentsoul 

#Truth #of #Life
मीलों दूर थी सड़कें, 
मेरे गाँव की कच्ची गलियों से, 
जब भी देखा इस ओर, 
यहाँ की चकाचौंध मुझे लुभाती रही, 
लच्छेदार बातें थी कुछ, 
जो मैं अब तक बस इतना ही समझ पायी, 
कि अनजान से इस शहर में, 
वो जाना पहचाना सा शख़्स ही खो गया है ।

©Innocent Soul #शहर #चकाचौंध #गाँव  #और #सुकून 
#nojohindi #innocentsoul 

#Truth #of #Life
ashipriya6224

Innocent

Silver Star
New Creator