Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी तालमेल के अभावो में नफरते सिर उठा

पल्लव की डायरी
तालमेल के अभावो में
 नफरते सिर उठा रही है
बहकी बहकी संसद है
गुमराह सरकारे आ रही है
नही सरोकार जनता से है
एजेंडे अपने सत्ता में
 बने रहने का चला रही है
रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति
एक सौ चालीस करोड़ो को
तड़पाने की नीति बना रही है
चट कर गयी सारा बजट
तमाशा धर्मो पर करती है
संवेदन हीनता नस इस मे हो जिनके
वो हरण साधुत्व का करती है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Dullness रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति
पल्लव की डायरी
तालमेल के अभावो में
 नफरते सिर उठा रही है
बहकी बहकी संसद है
गुमराह सरकारे आ रही है
नही सरोकार जनता से है
एजेंडे अपने सत्ता में
 बने रहने का चला रही है
रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति
एक सौ चालीस करोड़ो को
तड़पाने की नीति बना रही है
चट कर गयी सारा बजट
तमाशा धर्मो पर करती है
संवेदन हीनता नस इस मे हो जिनके
वो हरण साधुत्व का करती है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Dullness रीत गयी इनकी राष्ट्रभक्ति