Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये माथे की गोल बिंदिया मुझे एहसास दिलाती है कि मेर

ये माथे की गोल बिंदिया मुझे एहसास दिलाती है
कि मेरी दुनिया तुमसे शुरू हो कर 
तुम पर ही खत्म हो जाती है
ये पैरों की नुपुर एहसास दिलाती हैं
कि सांसों की ये सरगम तुमसे है
ये मांग का सिंदूर एहसास कराता है
कि मेरी बेजान-सी जिंदगी में रंग तुमने भरे हैं
आंखों का काजल एहसास कराता है
कि  दुनिया की सबसे महफूज़
जगह तेरी आंखों में है
ये गले का मंगलसूत्र कहता है कि
तुमसे जीवन की डोर बंधी है
ये हाथों की चुड़ियों की खनक कहती है
इस देह में जीवन का संचार तुमसे है
मेरा ये सिंगार तुमसे है
ये जीवन, जीवन है
ये एहसास तुमसे है
तुझे मिलने से पहले बहुत संक्षिप्त थी मैं
मेरा ये विस्तार तुमसे है....❣️

©Monika Rathee (Raisin Vimal) सुनो मैंने तुम्हें कुछ ऐसे ही महसूस करना चाहा......💌
#जीवन
#जिंदगी
#एहसास 
#विस्तार
monikaratheevima9635

Monika Vimal

Silver Star
New Creator
streak icon1

सुनो मैंने तुम्हें कुछ ऐसे ही महसूस करना चाहा......💌 #जीवन #जिंदगी #एहसास #विस्तार

1,663 Views