Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज के दिन भारत भूमि पर ऐसा वीर जन्म लेकर आया था ,

आज के दिन भारत भूमि पर
ऐसा वीर जन्म लेकर आया था ,
जिसने अपने प्राण लुटाकर
अंग्रेजों को भगाया था ,
स्वयं से भी आगे जिसने
अपने देश को रक्खा था ,
जिसने विदेशों में भी
भारत का गौरव बढ़ाया था ,
ऐसे वीर मरकर भी
सदा के लिए अमर हो जाते हैं ,
जब आता है नाम इनका
नयन सम्मान में झुक जाते हैं ।

©भारत वाले #netaji #NetajiJayanti #subhashchandrabose #NetajiSubhasChandraBose #jayantispecial #jayanti #Mahapurush #veer #hero #
आज के दिन भारत भूमि पर
ऐसा वीर जन्म लेकर आया था ,
जिसने अपने प्राण लुटाकर
अंग्रेजों को भगाया था ,
स्वयं से भी आगे जिसने
अपने देश को रक्खा था ,
जिसने विदेशों में भी
भारत का गौरव बढ़ाया था ,
ऐसे वीर मरकर भी
सदा के लिए अमर हो जाते हैं ,
जब आता है नाम इनका
नयन सम्मान में झुक जाते हैं ।

©भारत वाले #netaji #NetajiJayanti #subhashchandrabose #NetajiSubhasChandraBose #jayantispecial #jayanti #Mahapurush #veer #hero #