Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है

White यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन 
फ़िर वहाॅं जा कर ऐसा लगता है कि जैसे ... 
किसी के रास्ते की रुकावट बन जाती हूॅं मैं 
जाने-अंजाने में बार-बार किसी का दिल दुखा देती हूॅं मैं।
क्या सच, क्या झूठ कुछ भी समझ नहीं आता,
बस हर वक़्त उलझी हुई रहती हूॅं और 
न जाने किस सच के इंतज़ार में रहती हूॅं मैं।
ये सारे ख़याल हर वक़्त बे-सुकून रखते हैं मुझे,
फ़िर हर वक़्त अंदर ही अंदर बेचैन रहती हूॅं मैं।
दिल ज़िद तो करता है लौट कर जाने की लेकिन,
"थोड़ा इंतज़ार और सही, थोड़ा सब्र और सही",
ये कह कर अपने ही दिल को ख़ामोश कर देती हूॅं मैं।
यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन 
फ़िर से कहीं दिल ना दुखा दूॅं किसी का, इस ख़याल से 
अपने बढ़ते हुए क़दम फ़िर से रोक लेती हूॅं मैं।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#uljhAn  #na_jane_kyun 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9feb
White यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन 
फ़िर वहाॅं जा कर ऐसा लगता है कि जैसे ... 
किसी के रास्ते की रुकावट बन जाती हूॅं मैं 
जाने-अंजाने में बार-बार किसी का दिल दुखा देती हूॅं मैं।
क्या सच, क्या झूठ कुछ भी समझ नहीं आता,
बस हर वक़्त उलझी हुई रहती हूॅं और 
न जाने किस सच के इंतज़ार में रहती हूॅं मैं।
ये सारे ख़याल हर वक़्त बे-सुकून रखते हैं मुझे,
फ़िर हर वक़्त अंदर ही अंदर बेचैन रहती हूॅं मैं।
दिल ज़िद तो करता है लौट कर जाने की लेकिन,
"थोड़ा इंतज़ार और सही, थोड़ा सब्र और सही",
ये कह कर अपने ही दिल को ख़ामोश कर देती हूॅं मैं।
यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन 
फ़िर से कहीं दिल ना दुखा दूॅं किसी का, इस ख़याल से 
अपने बढ़ते हुए क़दम फ़िर से रोक लेती हूॅं मैं।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#uljhAn  #na_jane_kyun 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9feb