Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान की भागदौड़ अक्सर इंसान को थकान का एहसास देती

इंसान की भागदौड़ 
अक्सर इंसान को थकान का एहसास देती है 
इंसान अपनी आने वाली मंजिल के लिए चल तोह देता है 
पर 
वो जिन रास्तो से चला होता है 
अपनी मंजिल पाने के लिए
उन पैरो के निशान वो पीछे छोड़ देता है 
और भूल जाता है उन्हें 
की कोई था जिसके सहारे मै चला 
जिसके सहारे मै कामयाब हुआ 
जिसके सहारे मै खड़ा हुआ 
भूल जाता है उन्हें 

मेरे कहने का मतलब बस इतना है 
की जब भी तुम कामयाब हो जाओ अपनी ज़िन्दगी मे 
कभी भूलना मत उन्हें जिन्होने तुम्हे कामयाब 
बनाने के लिए 
अपनेआप को तुम्हरी कामयाबी का रास्ता बनाया हो 

अगर भूल गए 
तोह तुम्हरी थकान कभी भी दूर नहीं होंगी 
कभी नहीं #भूलना मत कभी उन्हें
इंसान की भागदौड़ 
अक्सर इंसान को थकान का एहसास देती है 
इंसान अपनी आने वाली मंजिल के लिए चल तोह देता है 
पर 
वो जिन रास्तो से चला होता है 
अपनी मंजिल पाने के लिए
उन पैरो के निशान वो पीछे छोड़ देता है 
और भूल जाता है उन्हें 
की कोई था जिसके सहारे मै चला 
जिसके सहारे मै कामयाब हुआ 
जिसके सहारे मै खड़ा हुआ 
भूल जाता है उन्हें 

मेरे कहने का मतलब बस इतना है 
की जब भी तुम कामयाब हो जाओ अपनी ज़िन्दगी मे 
कभी भूलना मत उन्हें जिन्होने तुम्हे कामयाब 
बनाने के लिए 
अपनेआप को तुम्हरी कामयाबी का रास्ता बनाया हो 

अगर भूल गए 
तोह तुम्हरी थकान कभी भी दूर नहीं होंगी 
कभी नहीं #भूलना मत कभी उन्हें