Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं चाहता हु यूं महफिल सजती रहे, आप चलते चलो राह ब

मैं चाहता हु यूं महफिल सजती रहे,
आप चलते चलो राह बनती रहे,
 स्वस्थ हों मन ,
मुकम्मल हर  सांस हो ,
साल बढ़ता चले उम्र बढ़ती रहे ।। 

ना छोड़ो, मुझे तुम कहीं राह में ,
बिताता दूं मैं जीवन इसी छांव में ।,
प्रेम बारिश झमा - झम बरसती रहे ,
साल बढ़ता चले ,उम्र बढ़ती रहे ,।।

जब बिता दु मैं जीवन का
 आधा सफर,
जब समझ लू मैं जीवन की
 हर एक डगर ,
राह आगे कि तुम से ही मिलती रहे ,,
साल बढ़ता रहे उम्र बढ़ती रहे।।,

©प्रणव एहसास #happybirthdaypapa
मैं चाहता हु यूं महफिल सजती रहे,
आप चलते चलो राह बनती रहे,
 स्वस्थ हों मन ,
मुकम्मल हर  सांस हो ,
साल बढ़ता चले उम्र बढ़ती रहे ।। 

ना छोड़ो, मुझे तुम कहीं राह में ,
बिताता दूं मैं जीवन इसी छांव में ।,
प्रेम बारिश झमा - झम बरसती रहे ,
साल बढ़ता चले ,उम्र बढ़ती रहे ,।।

जब बिता दु मैं जीवन का
 आधा सफर,
जब समझ लू मैं जीवन की
 हर एक डगर ,
राह आगे कि तुम से ही मिलती रहे ,,
साल बढ़ता रहे उम्र बढ़ती रहे।।,

©प्रणव एहसास #happybirthdaypapa