Nojoto: Largest Storytelling Platform

पत्नी की शादी मेरे घर वालों ने एक यो

पत्नी की शादी 
             मेरे घर वालों ने एक योजना बनाई
            मेरी होने वाली पत्नी की शादी रचाई
      
      बात ये नहीं कि उसकी शादी होने वाली थी
     पर इन सब में बलि तो मेरी ही चढ़ने वाली थी
           
              मेरे मन में सन्नाटे ने पाँव पसारा था
              क्यों कि होने वाला मेरा खसारा था

      अब पलंग के दोनों तरफ से उतरना होगा बंद
       और पता नहीं जिंदगी में कितनी होगी जंग

          मेरे मन में विचारों का अनोखा विहंगम था
            पता नहीं होने वाला कौनसा संगम था

               रातों को उठ - उठ कर मैं था रोता
       खास अटल जी कि तरह मैं भी कुँवारा ही होता

                                                   महेंद्र बंशी मेघवंशी #MeraShehar  Mamta Kumari Shruti Jaiswal Mukesh Kumar Lipika Jain
पत्नी की शादी 
             मेरे घर वालों ने एक योजना बनाई
            मेरी होने वाली पत्नी की शादी रचाई
      
      बात ये नहीं कि उसकी शादी होने वाली थी
     पर इन सब में बलि तो मेरी ही चढ़ने वाली थी
           
              मेरे मन में सन्नाटे ने पाँव पसारा था
              क्यों कि होने वाला मेरा खसारा था

      अब पलंग के दोनों तरफ से उतरना होगा बंद
       और पता नहीं जिंदगी में कितनी होगी जंग

          मेरे मन में विचारों का अनोखा विहंगम था
            पता नहीं होने वाला कौनसा संगम था

               रातों को उठ - उठ कर मैं था रोता
       खास अटल जी कि तरह मैं भी कुँवारा ही होता

                                                   महेंद्र बंशी मेघवंशी #MeraShehar  Mamta Kumari Shruti Jaiswal Mukesh Kumar Lipika Jain