2 Years of Nojoto ग़ज़ल आफताब सा बेमिसाल है ये जमाल है या कि गाल है माहताब है कि गुलाब है तेरा गाल है कि कमाल है जिसने छुआ वो भी खिल गया जिसे छू लिया वो भी खिल गया वो परसमणि भी कमाल है तेरा गाल है कि गुलाल है सभी आँसुओं को समेटकर ये तो पी गया है शराब-सा कितने दिनों की ये प्यास है तेरा गाल है कि रुमाल है ये हँसा भी दे ये रुला भी दे ये जगा भी दे ये सुला भी दे कोई याद है कि ये ख्वाब है तेरा गाल है कि खयाल है ये जो सूखता तो हैं मुश्किलें ये जो फूलता तो भी मुश्किलें ये बड़ा अजीब सा माल है तेरा गाल है कि बवाल है @धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद"