तेरी नस्लो के हर नस्ल की ख़बर जानता हुँ ज़मीन से जुड़ा हूँ साहब,इस मिट्टी की क़दर जानता हूँ तुम जो ये जात-पात पे बीज अक्सर बोया करते हो तुम्हारे यहाँ जो खिचड़िया पकती है,उसकी महक जानता हुँ ©Muradi Shahid तेरी नस्लो के हर नस्ल की खबर जानता हूँ... #muradishahid #muradishahidpoetry #nojohindi #Nojoto #nojotopoem