Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर माह खुद को लाल रक्त से सिंच जाती हैं. तब जाकें

हर माह खुद को लाल रक्त से
 सिंच जाती हैं.
तब जाकें किसी घर में एक लाल 
को उपजाति है.

© Jitesh soni ( Yash ) हम सबको महिलाओं और माहवारी के प्रति संवेदनशील होने की बहुत जरुरत है क्योंकि महिने की 25 दिन तो वो स्त्री,  बेटी, बहन, माँ, बहु,पत्नी,अच्छी रहती हैं पर 5 दिन असहनीय दर्द को भी चुप चाप सहन कर लेती है.
माहवारी अशुभ या अशुद्ध नही होता है.अगर आज मै इस दुनिया में है तो कहीं ना कहीं इस पीरियड्स की वजह से है.

बाकी मुझे माँफ कर दिजिए........ 🙏

#Period #Pain 
#Women #Problem 
#thought #Life
हर माह खुद को लाल रक्त से
 सिंच जाती हैं.
तब जाकें किसी घर में एक लाल 
को उपजाति है.

© Jitesh soni ( Yash ) हम सबको महिलाओं और माहवारी के प्रति संवेदनशील होने की बहुत जरुरत है क्योंकि महिने की 25 दिन तो वो स्त्री,  बेटी, बहन, माँ, बहु,पत्नी,अच्छी रहती हैं पर 5 दिन असहनीय दर्द को भी चुप चाप सहन कर लेती है.
माहवारी अशुभ या अशुद्ध नही होता है.अगर आज मै इस दुनिया में है तो कहीं ना कहीं इस पीरियड्स की वजह से है.

बाकी मुझे माँफ कर दिजिए........ 🙏

#Period #Pain 
#Women #Problem 
#thought #Life