Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिली नजर तुमसे पहली दफा । लगा जैसे दिल हुआ मेरा खफ

मिली नजर तुमसे पहली दफा ।
लगा जैसे दिल हुआ मेरा खफा ।

आंखें लगी जैसे हो दरिया कोई ।
तुमसे मिलने का हो जरिया कोई ।

बिखरी जुल्फे हो घनी छाव जैसे ।
मेरे सुने दिल में हो एक गांव जैसे ।

वो पलभर तुम्हारा नजरें मिलाना ।
फिर अगले ही पल तुम्हारा नजर झुकाना ।

वह मंद मंद तुम्हारा मुस्कुराना ।
बना क्या मुझे अब तेरा दीवाना ।

रहेगा अब इंतजार उस दिन का मुझे ।
होगा जिस दिन मुझे दीदार तुम्हारा । #yqlovestory #yqlife #yqshayari #yqspecial #yqsoulmate #yqbaba #yqdidi #yqqoutes
मिली नजर तुमसे पहली दफा ।
लगा जैसे दिल हुआ मेरा खफा ।

आंखें लगी जैसे हो दरिया कोई ।
तुमसे मिलने का हो जरिया कोई ।

बिखरी जुल्फे हो घनी छाव जैसे ।
मेरे सुने दिल में हो एक गांव जैसे ।

वो पलभर तुम्हारा नजरें मिलाना ।
फिर अगले ही पल तुम्हारा नजर झुकाना ।

वह मंद मंद तुम्हारा मुस्कुराना ।
बना क्या मुझे अब तेरा दीवाना ।

रहेगा अब इंतजार उस दिन का मुझे ।
होगा जिस दिन मुझे दीदार तुम्हारा । #yqlovestory #yqlife #yqshayari #yqspecial #yqsoulmate #yqbaba #yqdidi #yqqoutes