Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो, बद्दुआय

मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो,
बद्दुआये ली हैं मैंने उसकी, मुझे दुआएं न दो,
ये जो लोग आये हैं मेरे जनाजे पर फूल लेकर,
चलो कुछ रिवायतें बदलो अब इन्हें रिदायें न दो
मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो..
वो जो कश्ती उतरी है समंदर में किसी महबूब सी
उसे आना इस छोर उसे बालाएं न दो,
मै जो भूल गया हूं उसको उसको याद करते
मैं नहीं बन सका मजनू मुझे सजाएं न दो...
मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो,
बद्दुआये ली हैं मैंने उसकी, मुझे दुआएं न दो,

©Gaurav's write मुझे हवाएं न दो- नज़्म ll Do follow for such more Hindi Nazm's/Poetries ll
(रिदायें- चादरें)
#मुझे_हवाएं_न_दो
#gauravswrite 
#gaurav_iit 
#nojotoquote 
#nojotonazm 
#nojotoshayari
मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो,
बद्दुआये ली हैं मैंने उसकी, मुझे दुआएं न दो,
ये जो लोग आये हैं मेरे जनाजे पर फूल लेकर,
चलो कुछ रिवायतें बदलो अब इन्हें रिदायें न दो
मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो..
वो जो कश्ती उतरी है समंदर में किसी महबूब सी
उसे आना इस छोर उसे बालाएं न दो,
मै जो भूल गया हूं उसको उसको याद करते
मैं नहीं बन सका मजनू मुझे सजाएं न दो...
मैं हूँ एक कागज का टुकड़ा मुझे हवाएं न दो,
बद्दुआये ली हैं मैंने उसकी, मुझे दुआएं न दो,

©Gaurav's write मुझे हवाएं न दो- नज़्म ll Do follow for such more Hindi Nazm's/Poetries ll
(रिदायें- चादरें)
#मुझे_हवाएं_न_दो
#gauravswrite 
#gaurav_iit 
#nojotoquote 
#nojotonazm 
#nojotoshayari