White ना उसका प्यार काम हो ना कम हो मेरा प्यार कभी इश्क का एक पन्ना हमारे नाम भी वो तपती धूप सा है मैं ठहरी छांव सी इश्क की नदी में हमारी कहनी बस एक नाव सी वो जमीन सा है मैं घर की दीवार सी इश्क ने बना दी छत हमारे प्यार की वो मेरा आशिक मैं उस की दीवानी इश्क ने लिख दी हमारी भी कहानी वो मेरा सुकुन सा मैं उस की हंसी इश्क की दुनिया में मिली हमे हर खुशी ना अलग हो वो मुझ से ना अलग होना मुझे उस से ये इश्क का दर्द ना सहा जाए अब और क्या ही कहा जाए .....................................✍️ ©बेजुबान शायर shivkumar #love_shayari #बेजुबानशायर143 #बेजुबानशायर #nojoto #हिन्दीकविता #कविता #हिन्दीलेखन