मेरे दिल में ऐसी बसी हो जैसे इबादत हो। बस आपको ही देखने को दिल करता है , जैसे आखिरी चाहत हो।। दिन रात बस दिल तेरा इंतजार करता है। खुद से ज्यादा बस तुझे प्यार करता है।। मुझे ख्याल भी तेरे ही आते है। एक पल में खुशियों का पैगाम लाते है।। ©creative #राइटर ##love #nehamehta