White बड़ी शिद्द्त से उसे, लफ़्ज़ों में उतारा है, दोनो जहां से भी, साथ उसका प्यारा है, वो ख़ुशी है मेरी, वो जीने की वजह भी है, उसे रखा है दिल में, ख़ास एक जगह भी है, यूँ हीं नहीं वो मेरे, ख़्वाबों को सजाती है, हलका सा मुस्कुरा के,दिल पे छा जाती है, वो माँ है मेरी, जिसने धरती पे मुझे लाया है, हूँ खुशनसीब ख़ुदा ने उससे मुझे मिलाया है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #वोख़ुशीहैमेरी #मेरीमाँ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी अदनासा-