Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे देश के जवानों को दिल से है मेरा अभिनंदन क्यू

हमारे देश के जवानों को दिल से है मेरा अभिनंदन
क्यूंकि करते हैं वो देश का खुदा जैसे चरण-वंदन,
इश्क़ और क्रांति का होता है एक ही अंज़ाम 
बस अब यही  लगता है कि मजनू और रांझा  बनने से अच्छा है कि देश के खातिर भगत सिंह या महात्मा गांधी बन जाओ,
दर्द-ए-आलम 
अब कुछ इस कदर है कि  लोग बदल जाते हैं 
मौसम की तरह 
 मगर एक जवान  अपने धर्म और वचन से कभी नहीं मुकरता  ना परिवार के लिए और ना ही अपने देश के लिए,
उन सभी फौजियों और देश के वीर जवानों को मेरा शत शत नमन।।
जय हिन्द जय भारत!!
   
                                            - आकांक्षा दीक्षित #MyNationMyPride🇮🇳🇮🇳❤️❤️
हमारे देश के जवानों को दिल से है मेरा अभिनंदन
क्यूंकि करते हैं वो देश का खुदा जैसे चरण-वंदन,
इश्क़ और क्रांति का होता है एक ही अंज़ाम 
बस अब यही  लगता है कि मजनू और रांझा  बनने से अच्छा है कि देश के खातिर भगत सिंह या महात्मा गांधी बन जाओ,
दर्द-ए-आलम 
अब कुछ इस कदर है कि  लोग बदल जाते हैं 
मौसम की तरह 
 मगर एक जवान  अपने धर्म और वचन से कभी नहीं मुकरता  ना परिवार के लिए और ना ही अपने देश के लिए,
उन सभी फौजियों और देश के वीर जवानों को मेरा शत शत नमन।।
जय हिन्द जय भारत!!
   
                                            - आकांक्षा दीक्षित #MyNationMyPride🇮🇳🇮🇳❤️❤️