Nojoto: Largest Storytelling Platform

"संभावना" मोहब्बत में कुछ पाने या कुछ खोने की संभ

"संभावना"

मोहब्बत में कुछ पाने या कुछ खोने की संभावना है।

किसी को अपना बना लेना
और फिर उस की भावनाओ से खेल ने की संभावना है।

इस इश्क़ के खेल में निखरने साथ
बिखरने की भी संभावना है।

कुछ कि तो होती है प्रेम की भावना, 
तो कुछ के बेवफ़ा होने की भी होती संभावना।

इस इश्क मोहब्बत के पथ पर किसी हार की,
 तो किसी के जीत की संभावना।
✒@The_Bannasa_Official "#संभावना"

#मोहब्बत में कुछ पाने या कुछ खोने की संभावना है।

किसी को अपना बना लेना
और फिर उस की #भावनाओ से #खेल ने की संभावना है।

इस #इश्क़ के खेल में #निखरने साथ
"संभावना"

मोहब्बत में कुछ पाने या कुछ खोने की संभावना है।

किसी को अपना बना लेना
और फिर उस की भावनाओ से खेल ने की संभावना है।

इस इश्क़ के खेल में निखरने साथ
बिखरने की भी संभावना है।

कुछ कि तो होती है प्रेम की भावना, 
तो कुछ के बेवफ़ा होने की भी होती संभावना।

इस इश्क मोहब्बत के पथ पर किसी हार की,
 तो किसी के जीत की संभावना।
✒@The_Bannasa_Official "#संभावना"

#मोहब्बत में कुछ पाने या कुछ खोने की संभावना है।

किसी को अपना बना लेना
और फिर उस की #भावनाओ से #खेल ने की संभावना है।

इस #इश्क़ के खेल में #निखरने साथ