थोड़ा सा इंतजार और..करे..सब कुछ टीक होने में वक्त तो लगता है है..ऐसे हार ना माने..चाहे दुनिया तुझे गलत कहे..चाहे तेरे अपने तुझे गलत समझे..अपने आपको जरूर ये कहना थोड़ा सा इंतजार करे..तेरे दर्द को तूने हौसले में बदल दिया है..तेरे अंधेरा को तूने रोशनी में बादली है..अब तू किस के लिए डर रहा हैं..ये दुनिया से या अपने आप से..अपने आपको तू ..अब तक तो सबका सामना बिना डारे की है..अब तू हार मानकर उदास हो..अपने आप की आइने में देखो..ऐसा तू उदास कब तक रहेगा..एक बार अपने आप को समझा .. की थोड़ा सा इंतजार और..इतना दूर तो अकेले खुद के धम पर आए हो ना..अपने आप से कहो कि और एक कदम आगे बढ़ा..और एक कदम आगे बढ़ते हुए चालझा..तेरी कमियाबी और कदम बड़ते चालाझा.. #selfmotivate #willpower #kabibhituhaarnamaan