White खुदा तेरी सबसे बड़ी ये खुदाई, दुनिया में तूने जो मां है बनाई। वो रिश्ते सारे अकेले निभाती, शिकन देख चेहरे का सब जान जाती। मुझे देखकर एक दिन मुझसे बोली, छिपाया जो उनसे वही राज खोली। बीमारी में जब से बदहाल हूं मैं, तेरी झुर्रियां देख बेहाल हूं मैं। अकेले तू मुझसे छिप-छिपके रोता, मुझे देखकर क्यूं परेशान होता। मेरे हाथों को चूमीं और समझायीं, न होगा मुझे कुछ,ये मुझसे बताईं। कहा मैं नहीं मां मैं रोया नहीं हूं, कल रात से बस मैं सोया नहीं हूं। ये सुनते ही बस, एक थपकी लगाई रोती हुई फिर गले से लगाई बहुत झूठ बोलता ,बहाने बनाता बड़ा हो गया!अब मां को समझाता। गले लगके उनसे रोने लगा मैं, आंसू से आंचल भिगोने लगा मैं। कहा बिन तुम्हारे कहां जाउंगा मैं, बिना अपनी मां के न जी पाउंगा मैं। ©Shubham Mishra #sad_quotes मां