Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो मुझे मत सताओ जो रूठा हूँ तो मुझे मनाओ देखो

देखो मुझे मत सताओ 
जो रूठा हूँ तो मुझे मनाओ 
देखो फिर से मत इतराओ 
राज ना कोई मुझसे छुपाओ 
चलो जो हुआ सो हुआ, बस 
बात मत बढ़ाओ 

क्यों हमेशा तुम ही मुझे आजमाओ 
कभी तो प्यार अपना तुम भी दिखाओ 
जो करती रहती हो बातें प्यार की 
कभी तो उस बारिश में मुझे भी भिगाओ 
छोड़ो अगर मन नहीं है तो ना सही बस 
बात मत बढ़ाओ #baat#mat#badhao
देखो मुझे मत सताओ 
जो रूठा हूँ तो मुझे मनाओ 
देखो फिर से मत इतराओ 
राज ना कोई मुझसे छुपाओ 
चलो जो हुआ सो हुआ, बस 
बात मत बढ़ाओ 

क्यों हमेशा तुम ही मुझे आजमाओ 
कभी तो प्यार अपना तुम भी दिखाओ 
जो करती रहती हो बातें प्यार की 
कभी तो उस बारिश में मुझे भी भिगाओ 
छोड़ो अगर मन नहीं है तो ना सही बस 
बात मत बढ़ाओ #baat#mat#badhao