तुम्हारा और मेरा रिश्ता
समुद्र के उन किनारों जैसा है जो
दो किनारे एक समुद्र के चाहाकर भी नहीं मिल सकते वैसे ही
"तुम और मैं"
कभी कभी लगता है कि
काश तुम वहीं किनारा रहो और मैं उस किनारे का चांद कहलाऊं
हमेशा तों नहीं पर दिन के कुछ पल तुम्हारे साथ बिताऊं #SWÈÉTHÈÀRT_PÎHÛ