Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा और मेरा रिश्ता समुद्र के उन किनारों जैस

तुम्हारा और  मेरा रिश्ता 
समुद्र के उन किनारों जैसा है जो
दो किनारे एक समुद्र के चाहाकर भी नहीं मिल सकते वैसे ही 
"तुम और मैं"

कभी कभी लगता है कि 
काश तुम वहीं किनारा रहो और मैं उस किनारे का चांद कहलाऊं 
हमेशा तों नहीं पर दिन के कुछ पल तुम्हारे साथ बिताऊं

तुम्हारा और मेरा रिश्ता समुद्र के उन किनारों जैसा है जो दो किनारे एक समुद्र के चाहाकर भी नहीं मिल सकते वैसे ही "तुम और मैं" कभी कभी लगता है कि काश तुम वहीं किनारा रहो और मैं उस किनारे का चांद कहलाऊं हमेशा तों नहीं पर दिन के कुछ पल तुम्हारे साथ बिताऊं #SWÈÉTHÈÀRT_PÎHÛ

Views