Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहली नजर मुझे अब भी याद है वह दिन जब हम दोनों मिल

पहली नजर

मुझे अब भी याद है वह दिन जब हम दोनों मिले थे,
शायद यह तुम्हारी पहली नजर का ही असर मुझे है।
आज दुर होकर भी तुम मेरे इतने ही पास कभी ना थे,
कैसे बयान करुं मैं कि कितना प्यार मुझे तुमसे हुआ है।
डर लगता है मुझे कभी तुमसे जुदा जो कभी हम हुए थे,
बस एक यहीं बात का विश्वास है तुम सिर्फ हमारे पास है।  मेरे प्यार देवांशी के लिए,

अब जब तुम मुझसे थोड़ी नाराज हुए है,
बस यहीं कहना चाहता हूं कि आज तु प्यारी है।
तेरी एक झलक के लिए हम देर रात तक जगते है,
तुझे महफ़ूज़ देखकर हमारे दिल को सुकून मिलता है।
तेरी पहली नजर में ही तुम बेहद करीब आ गए है,
तेरे बिना ज़िन्दगी जीने का भी कोई आनंद नहीं मिलता है।
पहली नजर

मुझे अब भी याद है वह दिन जब हम दोनों मिले थे,
शायद यह तुम्हारी पहली नजर का ही असर मुझे है।
आज दुर होकर भी तुम मेरे इतने ही पास कभी ना थे,
कैसे बयान करुं मैं कि कितना प्यार मुझे तुमसे हुआ है।
डर लगता है मुझे कभी तुमसे जुदा जो कभी हम हुए थे,
बस एक यहीं बात का विश्वास है तुम सिर्फ हमारे पास है।  मेरे प्यार देवांशी के लिए,

अब जब तुम मुझसे थोड़ी नाराज हुए है,
बस यहीं कहना चाहता हूं कि आज तु प्यारी है।
तेरी एक झलक के लिए हम देर रात तक जगते है,
तुझे महफ़ूज़ देखकर हमारे दिल को सुकून मिलता है।
तेरी पहली नजर में ही तुम बेहद करीब आ गए है,
तेरे बिना ज़िन्दगी जीने का भी कोई आनंद नहीं मिलता है।