Nojoto: Largest Storytelling Platform

#100 Days 100 Poems (Poem@3) " श्री कृष्ण " श्री

#100 Days 100 Poems (Poem@3)

" श्री कृष्ण "

श्री कृष्ण ना ही है पूरे भगवान,
ना वह हैं एक पुरुषोत्तम इंसान|

श्री कृष्ण ने ना ही अंधविश्वास सिखाया,
ना ही सिखाया, लाभदायक ही है, हर बुजुर्ग का साया|

श्री कृष्ण ने लिया जन्म द्वापरयुग में,
काम आए उनके विचार इस कलयुग में|

ना ही पूरे राम, ना परशुराम थे वह,
ब्रिज के माखनचोर, नंदलाल थे वह|

गीता का सार अर्जुन को सुनाया, 
वहीं स्वयं को रणछोड़ कहलवाया|

कृष्ण ने मर्यादा का अर्थ, 
हमें एक नए रूप में सिखाया|

कृष्णा ना हैं, सिर्फ अतीत का तिलिस्मी कोई साया, कृष्ण वह सोच है,
जिस पर जीवित आज यह पृथ्वीलोक है| जन्माष्टमी हमेशा से ही मेरा पसंदीदा त्योहार रहा है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं उस पर मालिक हूं इसलिए आज #100days100poems #100poemsfor100days में, मैं अपने पसंदीदा भगवान श्री कृष्ण के बारे में आप सभी के साथ अपने विचार इस कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर रही हूँ , इसी आशा में के आप सभी मेरे विचारों को समझेंगे| #yqdidi #yqbaba #janmashtami #krishna  #philosophy #love
#100 Days 100 Poems (Poem@3)

" श्री कृष्ण "

श्री कृष्ण ना ही है पूरे भगवान,
ना वह हैं एक पुरुषोत्तम इंसान|

श्री कृष्ण ने ना ही अंधविश्वास सिखाया,
ना ही सिखाया, लाभदायक ही है, हर बुजुर्ग का साया|

श्री कृष्ण ने लिया जन्म द्वापरयुग में,
काम आए उनके विचार इस कलयुग में|

ना ही पूरे राम, ना परशुराम थे वह,
ब्रिज के माखनचोर, नंदलाल थे वह|

गीता का सार अर्जुन को सुनाया, 
वहीं स्वयं को रणछोड़ कहलवाया|

कृष्ण ने मर्यादा का अर्थ, 
हमें एक नए रूप में सिखाया|

कृष्णा ना हैं, सिर्फ अतीत का तिलिस्मी कोई साया, कृष्ण वह सोच है,
जिस पर जीवित आज यह पृथ्वीलोक है| जन्माष्टमी हमेशा से ही मेरा पसंदीदा त्योहार रहा है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं उस पर मालिक हूं इसलिए आज #100days100poems #100poemsfor100days में, मैं अपने पसंदीदा भगवान श्री कृष्ण के बारे में आप सभी के साथ अपने विचार इस कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर रही हूँ , इसी आशा में के आप सभी मेरे विचारों को समझेंगे| #yqdidi #yqbaba #janmashtami #krishna  #philosophy #love
fairylights2751

Fairy Lights

New Creator