सब सो जाते हैं रातों में पर में क्यों रात रात भर जागती हूं जो कभी आयेगा नहीं लौट कर क्यों उसकी राहें तकती हु सोचती हूं बोहोत सारी बात उन बातों भी तुम क्यों शामिल हो उसकी फिक्र हे तुम्हें तुम मेरे हो या उसका दिल हो ख्वाब सजा कर मुझे हंसा कर ख्वाब क्यों तोड़ जाते हों बड़े बेरहम हो तुम तो जब चाहे मुझे छोड़ जाते हों ©अल्फ़ाज़....******* #SAD #missing #life #broken quotes on life life quotes love quotes in hindi