Nojoto: Largest Storytelling Platform

Love is too opaque साला उस पार, हाल किसी और का दि

Love is too opaque 
साला उस पार, हाल किसी और का दिखता ही नहीं।

अब मुस्कुराहटों में संदल ढूंढना लाज़िम भी कहाँ है,
हम बिचारे sleep schedule के मारे,किसीके brush करने के बाद की सांसों में paper-mint के जगह 16 आयुर्वेद के बांस से डरते लोग।

Late-night texts के नाम पे लेटे लेटे नींद ही आती है,
इंतेज़ार तो है, पर तलब इतनी किफायती के बिस्तर के दर्मेयान सोने 💤 में मसरूफ रहते हैं।

रूबरू तो है वो, पर रफ़्तार उसकी इतनी के ज़मीं भी पीछे छोड़ दे
वो उड़ने के लिए बानी है, और हम ज़मीन से जुड़े लोग।

दूर तो वो है, बहुत दूर...
फिर जब हमारे कदम समंदर  की ओर बढ़ने लगे, तो देखा...

देखा हमने किनारे से
के दूर कहीं horizon पे,मिलती हैं समंदर आसमा से भी।

PS 1- हम अभी भी तैर रहा है ;
PS 2-Horizon मील क्यों नहीं रहा बेंचो !
 Not my life
Love is too opaque 
साला उस पार, हाल किसी और का दिखता ही नहीं।

अब मुस्कुराहटों में संदल ढूंढना लाज़िम भी कहाँ है,
हम बिचारे sleep schedule के मारे,किसीके brush करने के बाद की सांसों में paper-mint के जगह 16 आयुर्वेद के बांस से डरते लोग।

Late-night texts के नाम पे लेटे लेटे नींद ही आती है,
इंतेज़ार तो है, पर तलब इतनी किफायती के बिस्तर के दर्मेयान सोने 💤 में मसरूफ रहते हैं।

रूबरू तो है वो, पर रफ़्तार उसकी इतनी के ज़मीं भी पीछे छोड़ दे
वो उड़ने के लिए बानी है, और हम ज़मीन से जुड़े लोग।

दूर तो वो है, बहुत दूर...
फिर जब हमारे कदम समंदर  की ओर बढ़ने लगे, तो देखा...

देखा हमने किनारे से
के दूर कहीं horizon पे,मिलती हैं समंदर आसमा से भी।

PS 1- हम अभी भी तैर रहा है ;
PS 2-Horizon मील क्यों नहीं रहा बेंचो !
 Not my life
rakeshkumar6664

Rakesh Kumar

New Creator