Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या भरोसा जिंदगी का, आज है कल नहीं ! अगर कल ए रुल

क्या भरोसा जिंदगी का, आज है कल नहीं !
अगर कल ए रुलाएगी तो यह मत कहना,
 यह तेरे कर्मों का फल नहीं !!
यह जीवन का सच है, कदम धरती पर ही रहेंगे ....
क्या तुझ में हौसला है सर आसमान तक उठाने का!
 राते हैं तो ख्वाब तो दिखाएंगे ही..........
 क्या तुझ में जज्बा है, उन्हें हकीकत में बदलने का!
 यह मन है यह तो  भटकेगा ही......
 क्या तुझमें साहस है ,मन की गहराई में गोते लगाने का!! #successkey #yqbaba #yqdidi #aakankshatiwari
क्या भरोसा जिंदगी का, आज है कल नहीं !
अगर कल ए रुलाएगी तो यह मत कहना,
 यह तेरे कर्मों का फल नहीं !!
यह जीवन का सच है, कदम धरती पर ही रहेंगे ....
क्या तुझ में हौसला है सर आसमान तक उठाने का!
 राते हैं तो ख्वाब तो दिखाएंगे ही..........
 क्या तुझ में जज्बा है, उन्हें हकीकत में बदलने का!
 यह मन है यह तो  भटकेगा ही......
 क्या तुझमें साहस है ,मन की गहराई में गोते लगाने का!! #successkey #yqbaba #yqdidi #aakankshatiwari