Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इस क़दर बेरूखी जो दिखाओगी, आँखें सुर्ख़ हो ज

White इस क़दर बेरूखी जो दिखाओगी,
आँखें सुर्ख़ हो जाएँगी इतना जो रुलाओगी।

मेरे हालत पर ज़रा तरस खाओ न,
साँसे टूट जाएँगी जो ऐसे तड़पाओगी।

हम यूँ कशमकश में बिखर जाएँगें,
तुम जो ग़म ए फुर्क़त को बढ़ाओगी।

वाक़िफ हो दर्द- ए- दिल से फिर भी
 तग़ाफ़ुल करती हो,
मर जाएँगें हम जो ऐसे पेश आओगी।

देखो मुझको इस तरह आज़माओ न,
उजड़ेंगे हम लेकिन तुम भी संभल न पाओगी।

©Aarzoo smriti
  #marr jayenge hum jo aise pesh aaogi

#Marr jayenge hum jo aise pesh aaogi

126 Views