मोहब्बत में खाकर धोखा किसी पर विश्वास ना होना कितना भी ज़मीन पर रगड़ों नाक माफ़ी ना मिलता दिल से मेरे यार रिश्तों में पड़ ही जाता गाँठ ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_465 👉 ज़मीन पर नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ - माफ़ी माँगना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।