White ना खोज़ खुद को अंधेरों में सिर्फ अंधेरा ही पाएंगा भिड़ में भी खुद को अकेला ही पाएंगा चलना है तुझे उस राहों में जहाँ तू खुद को अकेला ही पाएगा खुद को खुद से मिला इससे अच्छा दोस्त तू कहीं नहीं पाएंगा निगाहें रख अपनी मंजिल पर रास्ते कठिन है खुद पर भरोसा करके तो देख मंज़िल भी पा जाएगा जिंद़गी ©vish # खुद पर भरोसा