Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझसे कुछ मांग नही हमेशा मुझे कुछ न कुछ दिया , कै

मुझसे कुछ मांग नही हमेशा मुझे कुछ न कुछ दिया , 
कैसे भला चुकाउंगा उन कर्जो को तूने मेरी लिए किया ? 
भले मेरे बड़े होने के साथ तेरा आँचल छुटता गया, 
पर जो चीज आज भी वैसी ही है वो है मेरे लिए तेरा प्यार तेरी दूआ। 

हे ईश्वर मेरी मा को हमेशा खुश रखना क्युकी उसने मेरे लिए बड़े दुख झेले है, 
उसकी हर खुशी के लिए मेरे हाथ सदा आपके आगे एक भिखारी की तरह फैले है।

©Bekaar kalakaar माँ

#MothersDay2021  Shivani Jain Anshu writer  Sudha Tripathi Astha Tiwari
मुझसे कुछ मांग नही हमेशा मुझे कुछ न कुछ दिया , 
कैसे भला चुकाउंगा उन कर्जो को तूने मेरी लिए किया ? 
भले मेरे बड़े होने के साथ तेरा आँचल छुटता गया, 
पर जो चीज आज भी वैसी ही है वो है मेरे लिए तेरा प्यार तेरी दूआ। 

हे ईश्वर मेरी मा को हमेशा खुश रखना क्युकी उसने मेरे लिए बड़े दुख झेले है, 
उसकी हर खुशी के लिए मेरे हाथ सदा आपके आगे एक भिखारी की तरह फैले है।

©Bekaar kalakaar माँ

#MothersDay2021  Shivani Jain Anshu writer  Sudha Tripathi Astha Tiwari