Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश हम जीवित होते तो मेरे देश के बच्चे भूखे न होत

काश हम जीवित होते 
तो मेरे देश के बच्चे भूखे न होते ।
मेरे देश के गरीब सड़क पर न सोते ।
काश हम जीवित होते 
मेरे शहर के बेरोजगार न दूसरे शहरों में होते ।
और न ही उनके मां बाप घर में अकेले होते ।
काश हम जीवित होते
अगर कर रही होती सत्ता अपने कर्त्तव्य का निर्वहन ।
तो न ही बेटियां मारती और न ही माओं के बच्चे रोते ।
काश हम जीवित होते 
काश हम मनुष्य भी अपने कर्तव्यों को जीते ।
तो आज न मेरी यह कलम चलती ।
और न ही आप लोग ये पड़ रहे होते ।
                   साभार काश हम जीवित होते
काश हम जीवित होते 
तो मेरे देश के बच्चे भूखे न होते ।
मेरे देश के गरीब सड़क पर न सोते ।
काश हम जीवित होते 
मेरे शहर के बेरोजगार न दूसरे शहरों में होते ।
और न ही उनके मां बाप घर में अकेले होते ।
काश हम जीवित होते
अगर कर रही होती सत्ता अपने कर्त्तव्य का निर्वहन ।
तो न ही बेटियां मारती और न ही माओं के बच्चे रोते ।
काश हम जीवित होते 
काश हम मनुष्य भी अपने कर्तव्यों को जीते ।
तो आज न मेरी यह कलम चलती ।
और न ही आप लोग ये पड़ रहे होते ।
                   साभार काश हम जीवित होते

काश हम जीवित होते