Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे संग उस तारीख़ जब रात को ढलते देखा फिर रा

तुम्हारे संग उस तारीख़ 
जब रात को ढलते देखा
फिर रात के बाद भोर को 
अंगराई भरते देखा,
सूरज की लालिमा 
आसमान के गालों पर चढ़ी 
संग के एहसास की 
मधुरिमा ख्वाबों पर लदी 
नजरों की हर एक शरारत, 
सांसों की हरारत
बदल दे रही आज 
इस पल से किस्मत हरसू 
मोहलतें जो मिली.. बिताई 
इश्क की किश्तों में
धीमे-धीमे सुलगने को 
अलग होंगे हम दो किनारे
मद्धम सी छुअन की आंच, 
करें क्या.. कयामत से गुहारें
नदियों को मिलन की 
आस ले सागर अब पुकारें
मन गागर की थाह कैसे 
इस खाली ज़माने को सुनाएं
आओ करीब, दो पल और 
तुम्हें आगोश में समा लें
चर्चे हुए तो क्या हुए गए.. 
वो गुजरे हुए ज़माने,
अफसाने हमारे भी कोई 
कर गौर कभी लिख डाले
चलेंगे हमकदम, हर मौसम 
अब कदम चार हमारे 
कि दिन ढले या रात काली...
लगे सुबह को भरमाने!

©Shree
  उस मुलाकात की कुछ बात ❣️
- Shree 
#a_journey_of_thoughts 
#Love #Shayari #kavita #Hindi #First #हिंदी #पंक्तियां 

@a_journey_of_thoughts
shree9638603738977

Shree

New Creator

उस मुलाकात की कुछ बात ❣️ - Shree #a_journey_of_thoughts Love Shayari #kavita #Hindi #First #हिंदी #पंक्तियां @a_journey_of_thoughts #लव

1,010 Views