White तुम रुको तो सही हम चले आयेंगे, क्यों तुम्हारी नज़र ये जताती रहीं। और बताती नहीं क्या ये हालत मेरी, के तेरे बिन हमें नींद आती नहीं।। हम खड़े तेरे पीछे किसे ढूँढते, हमसे नज़रें मिलाके हो क्या पूँछते। फिर भी नज़रें चुराते लुभाते हो क्यों, मान जाओ इशक है छुपाते हो क्यों।। -Nishant Pandit ©STRK तुम रुको तो सही हम चले आयेंगे ❣️🫰 #Strk #Nishantpandit #nishant #प्रेम #इश्क़ #लव #love_shayari #Shayar