इन गुलाब से कोमल होठों को कभी मुरझाने न देना प्रिय इनकी लाली देखकर लगता है गुलाब भी अपना रंग इनसे ही चुराकर लाया है 🌸 "मेरी प्रेमिका @"🌸 "सूरज सी लाली है तुम्हारे बदन मै"! "झील सी आँखों तले"! "सुर्ख होंठो की मुस्कान ऐसी"! "देख जिसे गुलाब भी जले"! "केश ऎसे है घने सात समुंदर पार से"! "तुम्हारे नाजुक पाँव पड़े जिस पथ"! "वो भी अपने पर इतराता है"! "खुदा ने जो संवारा है तुमको"! "फुरसत भरे लम्हों में"! " एक प्यारी मूरत बनाकर "! " भेजा इस संसार मै"! @Teamo Mk. Mehra #mkquotes #Love