Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत अखरता है अपना कहकर कोई साथ छोड़ दे बहुत अख

बहुत अखरता है 
अपना कहकर कोई साथ छोड़ दे

 बहुत अखरता है
वादा करके कोई तोड़ दे

बहुत अखरता है
जिम्मेदारी लेकर मुंह फेर ले
    
बहुत अखरता है....
 अपना कहकर ,जब कोई बेगाना कर जाता है
साथी बनकर,खुद ही शूल बनाता है

थोड़ी उलझनों पर ,रिश्ते में जब दोष लगाता है
सचमुच.... बहुत अखर जाता है
  
विश्वास की डोर पर रिश्ते बनाए जाते है
मोती मोती प्यार के पिरोए जाते है
तब जाकर रंगत लाते है
पल पल निखरते जाते है

डगमग डगमग नाव नहीं होती
धूप बेशक होती है
पर कही न कही छांव भी होती ...

क्या यही है प्यार की भाषा
या कल्पनाओं पर बनी है इसकी परिभाषा

प्यार नाम की कोई चीज होती भी है....
क्या....कल्पनाओं में चलती जैसी
हकीकत में होती नही वैसी

©Neha Bhargava (karishma)
  #प्यार हकीकत या फरेब

#प्यार हकीकत या फरेब #Poetry

261 Views